पेशाब करने से रोकने पर युवक की हत्या पर एसपी-कलेक्टर जांच कर प्रतिवेदन दें-म.अ.आयोग

Join Us

जबलपुर। एक युवक द्वारा बदमाशों को पेशाब करने से रोकने पर युवक पर चाकुओं से हमला करके उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है। गत् दिनों चंडाल भाटा निवासी 25 वर्षीय एक युवक शराब दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान पांच बदमाश युवक वहां शराब पी रहे थे, जिसमें से एक बदमाश वहां पेशाब करने लगा। पीडित युवक ने जब उसे थोड़ा आगे जाकर पेशाब करने का कहा तो बदमाश पीड़ित युवक पर भड़क गया और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर उसके अन्‍य चार साथी भी वहां आ गये और चाकुओं से पीडित युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित युवक की मृत्‍यु हो गई। मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण की सुनवाई करते हुए, सदस्य राजीव कुमार टण्डन की एकलपीठ ने मानव अधिकारों के उल्लंघन का मामला मानकर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

Previous articleमहापौर एवं निगमायुक्त के निर्देश पर शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स स्ट्रक्चर को तोड़ने की कार्यवाही शुरू
Next articleअब हर गर्भवती महिला की कराना होगा सिकलसेल, एनीमिया एवं थैलेसिमिया जैसी बीमारियों की जांच