पुल नं. 3 और पेंटीनाका से बिलहरी मार्ग, रेल्वे स्टेडियम के सामने, बिलहरी से एकता मार्केट से हटाये गए अवैध होर्डिंग्स
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर आज नगर निगम के होर्डिंग विभाग और अतिक्रमण विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्यवाही के संबंध में होर्डिंग शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जॉंच समिति की रिपोर्ट के अनुसार शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स स्ट्रक्चर को तोड़ने की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि आज रेल्वे स्टेडियम के सामने, पुल नं. 3 एवं पेंटीनाका से बिलहरी मार्ग, बिलहरी से एकता मार्केट तक अवैध होर्डिंग्स हो हटाने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के समय उपयंत्री अभिषेक तिवारी, अंकित चौधरी, अतिक्रमण दल प्रभारी अभिषेक समुंदरे एवं अतिक्रमण दल आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है, कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नई होर्डिंग नीति का पालन कराने के लिए एवं होर्डिंग नीति के विपरीत लगे होर्डिंग एवं यूनिपोल को हटाने के संबंध में महापौर श्री अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा समीक्षा की गयी थी और जॉंच समिति का गठन भी किया गया था। जॉंच समिति के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।