जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर संभाग की बैठक भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा की संभाग प्रभारी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार उपस्थित हुई संभागीय बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों को सुचारू एवं प्रभावी बनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में जबलपुर संभाग के जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों ने अपना कार्यवृत्त प्रस्तुत किया, जबलपुर के जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने सभी जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों का स्वागत किया ।
संभागीय बैठक में जबलपुर लोकसभा के सांसद श्री आशीष दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, जीएस ठाकुर सहित संभाग के सभी जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।