संभाग प्रभारी राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने किया संबोधित
जबलपुर। भाजपा के शहरी एवं ग्रामीण जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष गण की परिचयात्मक बैठक संभाग प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार की उपस्थिति में भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में संपन्न हुई। बैठक को संभाग की प्रभारी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष पूर्ण ईमानदारी से संगठन के कार्य में लगें एवं बूथ तक पार्टी की नीति रीति को पहुंचाएं, संगठन विस्तार करते हुए आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर उनका उचित क्रियान्वयन करे। बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मनसा रूप भाजपा कार्यकर्ता जबलपुर में संगठनात्मक कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष भी संगठन कार्य विस्तार में पूरी मेहनत कर रहे हैं। बैठक को ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने भी संबोधित किया। बैठक में संगठन के संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। मंडल अध्यक्षों की परिचयात्मक बैठक में महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, राजेश दाहिया सहित समस्त शहर एवं ग्रामीण जिले के मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।