बॉक्स ऑफिस पर 15 अगस्त को पलटी बाजी, वॉर 2 ने कूली को पछाड़ा, दोनों फिल्मों की दूसरे दिन की कमाई

Join Us

इस स्वतंत्रता दिवस इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में कूली और वॉर 2 में तगड़ी भिड़ंत हुई. कूली में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन, उपेद्रं और श्रुति हासन थी तो वहीं दूसरी तरफ वॉर 2 की जिम्मेदारी बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पर थी. ओपनिंग डे पर कूली ने बाजी मारी और वॉर 2 एडवांस बुकिंग के साथ-साथ ओपनिंग डे कलेक्शन में भी कूली से पीछे रह गई. वहीं, 15 अगस्त नेशनल हॉलीडे दोनों ही फिल्मों के लिए बड़ा दिन था. ऐसे में आजादी वाले दिन किस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा उड़ान भरी आइए जानते हैं.सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म कूली ने पहले दिन (14 अगस्त) को भारत में 65 करोड़ रुपये ( तमिल- 44.5 करोड़ रु, हिंदी- 4.5 करोड़ रु, तेलुगू- 15.5 करोड़ रु, कन्नड़-0.5 करोड़ रु) का कलेक्शन किया. इसी के साथ राम चरण की गेम चेंजर (51 करोड़ रुपये ओपनिंग) कूली साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई. वहीं, दूसरे दिन कूली की कमाई जहां बढऩी चाहिए थी. वहीं, फिल्म की कमाई में 17.69 की गिरावट हुई और फिल्म ने आजादी वाले दिन 53.5 करोड़ रुपये ( तमिल 33.5 करोड़ रु, हिंदी- 6.5 करोड़ रु, तेलुगू-13 करोड़, कन्नड़- 0.5 करोड़ रु) की कमाई की थी. कूली ने दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 120.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, कूली ओवरसीज में सबसे बड़ी ओपनिंग (8.75 मिलियन डॉलर) लेने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसी के साथ कूली तमिल सिनेमा की डे 1 वर्ल्डवाइड सिनेमा पर सबसे ज्यादा कमाई (151 करोड़ रुपये) वाली फिल्म भी बन गई है.सैकनिल्क के अनुसार, यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये (हिंदी 29 करोड़ रु, तमिल 0.25 करोड़, तेलुगु 22.75 करोड़ रु) से खाता खोला. यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म शाहरुख खान की पठान (57 करोड़ रुपये) है. वहीं, वॉर 2 साल 2019 में रिलीज हुई वॉर के ओपनिंग डे (53.35 करोड़ रुपये) का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. लेकिन वॉर 2 साल 2025 की दूसरी बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म वॉर 2 ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर छलांग लगाई और फिल्म की कमाई में 8.37 फीसदी की वृद्धि हुई. फिल्म वॉर 2 ने दूसरे दिन 56.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसकी के साथ वॉर 2 ने भी वीकेंड से पहले दो दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 108.89 करोड़ रुपये कमा लिए हैं
कूली और वॉर 2 के पास अभी छुट्टी के दो दिन (शनिवार-रविवार) हैं. ऐसे में दोनों फिल्मों के पास मौका है कि वह अपने चार दिनों के पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 250 करोड़ रुपये से पार ले जाए. कूली अपने पहले वीकेंड पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है, लेकिन वॉर 2 के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

 

Previous articleमैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ: सानिया नूरैन
Next articleबेलमकोंडा साई श्रीनिवास, अनुपमा परमेश्वरन किष्किंधापुरी का पहला सिंगल उंडीपोवे नाथोन रिलीज