भारत-पाक युद्ध में हो सकता था विनाश, सीजफायर के बाद ट्रंप ने किया नया दावा, कश्मीर विवाद को लेकर कही ये बात

Join Us

वॉङ्क्षशगटन (आरएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का एलान किया था, लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर दी. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर का भी समाधान निकाला जा सकता है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व पर बहुत गर्व है, जिन्होंने अपनी ताकत, समझदारी और हिम्मत से यह समझा कि अब युद्ध को रोकने का वक्त है. जिसमें लाखों निर्दोष लोगों की जान सकती थी और जो विनाश का कारण बन सकता था. आपके इस साहसी कदम ने आपकी विरासत को और मजबूत किया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और साहसी निर्णय में मदद करने में सक्षम था. हालांकि इसे लेकर बात नहीं हुई थी. मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं. इसके साथ ही मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के मुद्दे पर कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छे काम के लिए आशीर्वाद दें!
भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौता पर क्या बोले थे ट्रंप
इससे पहले शनिवार यानी 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था, अमेरिका की मदद से लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तुरंत सीजफायर पर सहमति जताई है. दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए बधाई और ध्यान देने के लिए धन्यवाद.
00

Previous articleपुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक शांतिपूर्ण हालात, सरकार ने की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील
Next articleराहुल गांधी और खडग़े की पीएम मोदी से मांग, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए बुलाएं विशेष संसद सत्र