कलेक्टर की अध्यक्षता में उभयलिंगी कल्याण बोर्ड की समन्वयक बैठक आयोजित

0
3

झाबुआ (ए)। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा उभयलिंगी कल्याण बोर्ड की समन्वयक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर अधिनियम के सम्बन्ध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गुरु माँ द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गन लाइसेंस, समाज के लिए भूमि का आवंटन, खाद्यान्न, प्रधानमंत्री आवास, स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने की मांग रखी गई। ट्रांसजेंडरो का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज ना होने से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है इस संबंध में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा उभयलिंगी समुदाय के ट्रांसजेंडर के वोटर आई.डी कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ इन्हें भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के सीएमएचओ को निर्देश दिए। उभयलिंगी समुदाय को स्वास्थ्य परिक्षण कराने को कहा गया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से पंकज सांवले द्वारा उभयलिंगी समुदाय को नि: संकोच विभाग में आ कर शासन की योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पंकज सावले, उभयलिंगी समुदाय के प्रतिनिधि नसीम जान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पेरेंट्स सोसा. फॉर द वेलफेर पर्सन विथ डिसएबिलिटी एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अरोरा एवं उभयलिंगी कल्याण बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here