सीहोर (क्षितिज किरण)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में निकाली जाने वाली शिव पालकी यात्रा इस वर्ष आस्था और उत्साह के साथ महाकाल की तर्ज पर निकाली गई। इस पालकी यात्रा में जबलपुर से आई शाम बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से शहर के नमक चौराहे पर पंडित समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा, यश अग्रवाल ने स्वागत किया। वहीं सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में खजांची लाइन पर पालकी में शामिल श्रद्धालुओं का फलहार और पुष्प वर्षा कर सर्व ब्राह्मण समाज ने स्वागत किया। सावन के अवसर पर पालकी यात्रा शहर के कोतवाली चौराहे से शुभारंभ किया। यात्रा कोतवाली चौराहा, नमक चौराहा, चरखा लाइन, बड़ा बाजार होते हुए तहसील चौराहे स्थित मनकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर भगवान महाकाल का विशेष अनुष्ठान के बाद बाबा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में समापन किया।