गाजा में इजरायल ने एक ही हमले ने बिछा दी 100 से ज्यादा लाशें, अमेरिका भी सहमा

0
14

गाजा (आरएनएस) । इजरायल ने गाजा के बेत लाहिया में आवासीय इमारतों पर किए गए भीषण बमबारी में 100 से अधिक लोगों की मौत की सूचना दी है। इजरायल के एक ही हमले में लाशों का अंबार देखकर अमेरिका भी सहम गया। अमेरिका ने इस हमले को भयावह कहा है। इजरायली सेना की बमबारी में कम से कम 25 बच्चों सहित कुल मरने वालों की संख्या 110 को पार कर गई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शहर को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है। अमेरिका ने इस हमले को भयावह करार दिया है, जबकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ह्र॥ष्ट॥क्र) ने इसे स्तब्ध करने वाला बताया है। इजरायली हमले के बाद बेत लाहिया में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और सुरक्षा कर्मियों द्वारा मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने उत्तरी गाजा के दृश्य को विनाशकारी बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here