कांग्रेस ने निकली विशाल मशाल रैली
सीहोर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य प्रदेश में बालिकाओ और महिलाओ पर लगातार हो रहे अत्याचार अनाचार के विरोध जिला युवा कांग्रेस एवम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. प्रदेश में महिला सुरक्षा अभियान के माध्यम से मध्यप्रदेश में बेटियों और महिलाओं पर हो रहे अपराध, अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ आवाज आवाज उठाकर प्रदेश सरकार से फांसी देने के मांग की! मशाल जुलूस में महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस मदान में बलात्कारियों को फांसी दो फांसी दो कार्यकर्ता नारे लगते हुआ चल रहे थे । पुरे देश में आज महिला अत्याचार पर मध्यप्रदेश आज पहले नंबर पर है जोकि प्रदेश की हमारे प्रदेश के लिए बहुत ही शर्म की बात है । आए दिन महिलाओं एवं बच्चियों पर अत्याचार एवं बलात्कार हो रहे और सरकार आंख मूंद कर बैठी आज युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान आयोजित मशाल जुलूस में सरकार से बच्चियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अत्यादि करने वाले अपराधियों पर कठिन से कठिन कार्यवाही करने की मांग की । इस विशाल मशाल जुलूस में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ सहित जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती , पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल,पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, पवन राठौर ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय हवेली,, शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा , राजा राम बड़े भाई,राजेंद्र वर्मा, हसीन क़ुरैशी, , हसीन कुरेशी , गणेश तिवारी , प्रथम दयाल चौरसिया ,सुनील दुबे , घनस्याम यादव , मजित अंसारी , आशीष गहलोत , शफीक बाबा , ओम बाबा , आरपि शुक्ला , ईश्वर सिंह ठाकुर , केके रिचरिया , तुलसी राठौर , पंकज शर्मा , भगत सिंह तोमर , मुकेश ठाकुर , हर्ष गुप्ता , रियान नवाब , घनस्याम मीणा , सोनू विश्वकर्मा , अजय रेखवार , शुभम चंद्रवंशी , मनोज परमार , नरेंद्र खंगराले , अशरफ अली , आशिफ अंसारी , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।