रायपुर, (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा के माड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी यह मुठभेड़ हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं इससे पहले 23 सितंबर को नारायणपुर में मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी, जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला समेत 3 नक्सली ढेर किए गए। साथ ही एके 47 अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किए गए थे।
नारायणपुर पुलिस ने ही इसकी जानकारी दी है।वहीं इसके ठीक अगले दिन 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि मुठभेड़ के बाद दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए थे। बता दें कि ष्टक्रक्कस्न, ष्ठक्रत्र, और कोबरा के जवान कर्कनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे थे। इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की संख्या बढक़र 157 हो गई है।