सुसाइड नोट में लिखी थी पुलिसकर्मी द्वारा प्रताडि़त किये जाने की बात

Join Us

 – पुलिस की जॉच जारी, परिजनो ने आला अफसरो से भी की शिकायत
भोपाल(ए)। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में बीती 15 सितंबर को एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिवार वालो ने बाद में पुलिस को एक सुसाइड नोट सौंपा था। आरोप है कि इस सुसाइड नोट में मृतक ने बिलखिरिया थाने के एक आरक्षक की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। थाना पुलिस जहॉ मामले की जॉच जारी होने की बात कह रही है, वहीं मृतक के परिजनो ने आरक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय में भी शिकायत की है। जानकारी के अनुसार पिपलानी क्षेत्र में स्थित अभिनव कैम्पस में मां रजनी के साथ रहने वाला सचिन दमाड़े (22) कार शो रूम में नौकरी करता था। बीती 15 सितंबर को उसने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। उसकी मां शहर से बाहर गई हुई थी, और वह घर पर अकेला था। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पीएम के लिए भेज दिया था।उस समय पुलिस को मौके से कोई सुराग नहीं मिला था। बाद में युवक की मॉ ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया जो उन्हें कमरे में रखे एक डिब्बे में रखा मिला था। इस नोट में लिखा था, कि मेरा आत्महत्या का कोई इरादा नहीं था। बिलखिरिया थाने का पुलिस वाला संजय सिंह सिसोदिया मुझ से एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। रकम नहीं देने पर जेल भेजने का दबाव बना रहा है। मुझे इंसाफ दिलाने इस पर कार्रवाई जरूर कराना। मृतक की मां की ओर से पुलिस उपायुक्त कार्यालय में एक आवेदन दिया गया है। जिसमें पिपलानी पुलिस को बेटे का सुसाइड नोट सौंपे जाने की बात कही गई है। मां ने दावा किया कि बेटी ने जब बेटे के कमरे की तलाशी ली तब एक डिब्बे में उसे सुसाइड नोट मिला था। बताया जा रहा है कि मृतक के बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर फ्राड में किए जाने की जानकारी बिलखिरिया पुलिस को मिली थी। एक साइबर ठगी के केस की जांच में मृतक का अकाउंट ट्रैस किया गया था। आरोप है कि इसी केस को रफादफा करने के लिये आरक्षक सचिन से एक लाख की रकम की मांग कर रहा था। सचिन की मां ने शिकायत में यह भी कहा है कि बेटे की सुसाइड से एक दिन पहले संजय सिंह सिसोदिया उनके घर पहुंचा था। इस बात की जानकारी उन्हें मोहल्ले वालों ने दी थी। मामले को लेकर थाना पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच जारी है। सुसाइड नोट को हेड राइटिंग जॉच के लिये भेजा गया है, साथ ही जिस प्रकरण में सचिन के खिलाफ जांच की जा रही थी, उससे संबधित जानकारी भी बिलखिरिया थाने से मंगवाई गई है। जांच पूरी होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleविश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleमोबाइल एप से होगी पशुओं की गणना