पनीर फैक्ट्री संचालक यहां से भागकर दूसरी जगह भागने की फिराक में – पंकज शर्मा
सीहोर । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि सीहोर के समीपस्थ ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्रालि और मिल्क मैजिक पनीर फैक्ट्री शुरुआत से ही विवादों के घेरे में रही है । इसके प्रबंधन द्वारा ना केवल जहरीले रसायनों और पॉम ऑयल का उपयोग कर नकली दुग्ध उत्पादों का निर्माण किया जाता है बल्कि एफएसएसएआई की रिपोर्ट के अनुसार इसके उत्पादों में पशु चर्बी भी पाई गई है और उसके द्वारा इन उत्पादों का वितरण धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में करके समाजसेवा का ढोंग किया जाता है तथा ऐसे उत्पादों से धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इन पवित्र धर्मस्थलों की पवित्रता भी नष्ट होती है, इसके अलावा ये फर्जी जांच रिपोर्ट बनाकर अपने उत्पादों को गुणवत्तापूर्ण बताता है और कई प्रकार की आर्थिक अनियमितताएं करके देश को आर्थिक क्षति भी पहुंचाता है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि इतनी अधिक अनियमितताएं करने के बावजूद भी इस फैक्ट्री के खिलाफ थोड़ी बहुत कार्यवाही होती है और फिर ये चालू हो जाती है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि उनके द्वारा कई बार मय सबूतों के शासन और प्रशासन को शिकायतें की गईं लेकिन फिर भी इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई ना होना कई संदेहों को जन्म देता है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि सीहोर शहर में इतनी अनियमितताएं और गड़बड़ी करने के बाद जब इसका विरोध बढ़ने लगा तो ये अब सीहोर को बर्बाद करके यहां से भागने की फिराक में है बल्कि ये अब देश छोड़ने के जतन करने में लगा हुआ है । पंकज शर्मा ने अंत में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इसके खिलाफ रासुका और देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा कायम कर कड़ी कार्यवाही करने और इसका पासपोर्ट रद्द कर जब्त किए जाने की मांग की है ताकि ये देश छोड़कर ना भाग सके और इसके द्वारा किए गए पापों की सजा इसे भारत के संविधान और कानून के अनुसार मिल सके जिससे कि अन्य कोई भी व्यक्ति ऐसी गड़बड़ियां करने का साहस ना कर सके और सभी के मन में भारत के संविधान और कानून के प्रति भय और सम्मान का भाव उत्पन्न हो सके ।