सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय दृष्टिबाधितार्थ में गायत्री हवन हुआ

Join Us

बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के विषय में बताया

नर्मदापुरम। भोपाल तिराहा रसूलिया स्थित सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय दृष्टिबाधितार्थ में गायत्री हवन का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय में गायत्री परिवार से चन्द्रमोहन गौर करुणा सिंह, विनिता बहन कार्यक्रम में पधारे। हवन के पश्चात उन्होंने बच्चों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती आरती राय, शिक्षकगण विद्यार्थी एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हवन की शुरुआत से पहले गौर ने गायत्री मंत्र के महत्व के विषय में बताया एवं बच्चों काे हवन का महत्व भी बताया इसके पश्चात पूरे विधि. विधान से हवन किया गया।

गायत्री हवन एवं पूजन के पश्चात बच्चों के लिए गुड टच बेड टच पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम में पधारी करुणा सिंह ने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के विषय में बताया। उन्होंने बताया विद्यालय की छात्राओ को आस पास के माहौल को समझने एवं किसी भी व्यक्ति अथवा महिला द्वारा किये जाने वाले गलत टच या असामान्य रूप से छूने को किसी भी ऐसी स्थिति में जब उन्हे सहज ना महसूस हो आदि जानकारी से अवगत कराया उन्होंने बताया की अगर कभी भी आपको लगे की ये ठीक नहीं है या इसका व्यवहार ठीक नहीं है तो अपने शिक्षिकाओं शिक्षकों को माता पिता गुरुजनों को अवश्य बताए उसमें बिल्कुल भी न डरे इस प्रकार की स्थिति में क्या करना चाहिए एवम किसे सूचित किया जाना चाहिए इस प्रकार बच्चों को क्या करना चाहिए किस तरह रहना चाहिए आदि समझाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

अंत में प्राचार्य श्रीमती आरती राय ने आभार प्रकट किया।

Previous articleबैंक मैनेजरों की लापरवाही के चलते खातेदार हो रहे परेशान
Next articleपनीर फैक्ट्री प्रबंधन पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराए जिला प्रशासन