नई फसल आने तक और बढ़ेंगे भाव
डोलरिया। एक पखवाड़े पूर्व तक जो टमाटर 40 रुपये किलो थे वह अब दो गुने दाम 80 रूपये किलो हो गए। प्याज के दाम में जरूर 10 किलो की कमी आई है। उसकी बजह यह है कि नवरात्रि में अनेक लोग लहसुन व्याज नहीं खाते हैं। इस कारण व्याज के दाम 60 रुपये किलो से कम होकर 40 रूपये किलो हो गए हैं। अन्य हरी सब्जी में भी उछाल आ रहा है। टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। सब्जी के दाम बढ़ने का असर रसोई के बजट पर भी पड़ने लगा है। कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है टमाटर व सब्जी व्यापारी भी कम मात्रा में लेकर आ रहे हैं।
नई फसल अाएगी अगले पखवाडे तक
टमाटर व प्याज की नई फसल आने में कम सेे कम एक पखवाडे का वक्त लगने की बात कही जा रही है। इसी कारण कम अावक होने से कीमतों में पिछले एक सप्ताह के दौरान उछाल देखने को मिल रहा है। ग्रहणी बबली गौड़ ने कहा कि दाल के साथ हर वस्तु के व सब्जी के दाम भी बढ़ गए हैं। जिसका सीधा असर आमजन की रसोई पर पड़ने लगा है। टमाटर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। वहीं प्याज की बात करें तो जो प्याज सप्ताहभर पहले 20 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा था अब वही प्याज 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
डीजल पेट्रोल और भा़ड़े ने भी बढ़ाए दाम
सब्जी व्यापारी मुन्ना पठान ने कहा कि बाहर से आने वाली सब्जी के दाम डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और भाड़े के कारण भी बढ़ रहे है। बाहर से आने वाली सब्जी के वाहनों से भाड़ा बढ़ गया है। इस कारण सभी तरह की सब्जी के दाम बढ़ रहे हैं। नई फसल आने तक दामों में उछाल रहने की संभावना है।