पहाड़ वाली साँवल माता के दरबार में लग रहा है श्रद्धालुओं का तांता

Join Us

 नवरात्रि के प्रथम दिवस पं.महेश दुबे ने की विधिवत पूजन अर्चन कर लिया आशीर्वाद
सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रायपुरा स्थित प्राचीन पहाड़ वाली साँवल माता के दरबार में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही भक्तों का आना प्रारंभ हो गया है। रावरात्रि के प्रथम दिवस पं. महेश दुबे के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करते हुए ध्वजा चड़ाई एवं जनमानस के लिये सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा ने भी पूजन अर्चन कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि सीहोर मण्डी रोड से मात्र 7 किमी ग्राम रायपुरा स्थित प्राचीन पहाड़ वाली साँवल माता मंदिर जहाँ पर नवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रतिदिन भव्य पूजन अर्चन हो रही है और दर्शनार्थियों को ताँता लगा हुआ है। मंदिर के पुजारी माखन सिंह ने बताया कि यह प्राचीन स्थल है, यहाँ की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची भावना से माता रानी से गुहार लगाता है, उसकी हर पीढ़ा को माता रानी हर लेती है। कई श्रद्धालु पहाड़ी वाली माता के समक्ष अपने आशियाने की कामना हेतु छोटे-छोटे पत्थर रखकर आते हैं, माता रानी शीघ्र ही उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। मान्यता यह भी है कि मंदिर परिसर में दो प्राचीन कुण्ड है, कुण्ड से जल लेकर शरीर पर छिडक़ाव मात्र से कई रोग दूर हो जाते हैं, वहीं नि:सन्तान को सन्तान की उपलब्धि होती है।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर ग्राम रायपुरा, मुंगावली, मुहाली, सेमला दांगी, डोबरा, नौनीखेड़ी, सेमली, जमोनिया, बड़वेली आदि समीपस्थ ग्रामीणों द्वारा हवन पूजन  व भव्य मेले का आयेजन भी किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उस्थित होकर अपनी माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और मातारानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है।

Previous articleआज किया जाएगा छावनी दशहरा उत्सव समिति के द्वारा भूमि पूजन
Next articleनवरात्रि महोत्सव और दशहरा पर्व से लेकर दीपावली तक ना हो घोषित-अघोषित विद्युत कटौती