
बडवानी(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने युवाओ में बढ रही नशे की लत को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक बडवानी के दिशा निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री मानसिंह ठाकुर, एसडीओपी बडवानी श्री दिनेश सिंह चौहान एवं एसडीओपी राजपुर श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना बडवानी पुलिस के व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त गिरोह के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी बडवानी बलदेवसिंह मुजाल्दा को विश्वसनीय मुखबिर ने सुचना मिली की मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ व्यक्ति अलग-अलग रास्तो से ब्राउन शुगर लेकर बडवानी आने वाले है । सुचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बडवानी श्री बलदेवसिंह मुजाल्दा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया । बडवानी पुलिस टीम ने रेवा सर्कल पर बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जहां कुछ समय बाद अंजड रोड तरफ से पुलिस टीम को एक मोटर सायकल आते दिखी जिस पर मुखबिर व्दारा बताये हुलिये के संदेही दिखे, पुलिस टीम ने तुरंत बेरिकेट्स लगाकर मोटर सायकल को रोका व मोटर सायकल चालक का नाम पुछा तो उसने अपना नाम कुन्दन पिता शेरसिंह सोलंकी जाति बारेला उम्र 26 साल निवासी तिरगोला बडवानी व मोटर सायकल के पिछे बैठी लडकी ने अपना नाम सपना उर्फ चिकु पिता शंकर चौहान जाति सुतार उम्र 21 साल निवासी ग्राम तलुन की होना बताया जिनकी तलाशी लेते दोनो के पास अलग-अलग दो पुडिया में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली, जिनका वजन करते कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर किमती 30,000/- रूपये की होना पाई गई । इसी प्रकार बडवानी पुलिस टीम ने कसरावद पुलिया के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध मोटर सायकल चालक को रोका व चालक से नाम पता पुछा जिसने उसका नाम दर्शन उर्फ डीके पिता राधेश्याम कचनारे जाति काछी उम्र 24 साल निवासी ब्रजविहार कालोनी बडवानी व पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अरबाज पिता खलील मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी कसरावद बसावट बडवानी का बताया । दोनों की तलाशी लेते दोनो के पास अलग-अलग दो पुडिया में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली, जिनका वजन करते कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर किमती 30,000/- रूपये की होना पाई गई । इस प्रकार कुल 24 ग्राम ब्राउन शुगर (पाउडर) मादक पदार्थ किमती 60,000/- रुपये व परिवहन में उपयोग की गई दो मोटर सायकल किमती 1,00,000/- रुपये की जप्त की गई व आरोपी कुन्दन सोलंकी, सपना उर्फ चिकु, दर्शन उर्फ डीके एवं अरबाज मंसुरी को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयों के विरूध्द पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है । गिरफ्तार शुदा आरोपीयों से मादक पदार्थ खरिदने व बैचने के संबंध में पुछताछ की जा रही है । अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त गिरोह के विरूध्द बडवानी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
विशेष भूमिका निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा, उनि माया अलावा, उनि श्रीराम मण्डलोई, उनि रमेशचन्द्र सोलंकी, उनि रविन कन्नोज, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटील, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 70 शैलेन्द्रसिंह, प्रआर 523 संजय, प्रआर 407 संदेश, प्रआर 117 रामबिलास धाकड, प्रआर 116 अजमेरसिंह रावत, महिला प्रआर 490 किरण आर्से, आर. 295 पवन मंडलोई, आर. 254 दीपक वर्मा, आर 567 आत्माराम खोडे,आर 09 सरदारसिंह, आर 586 बल्लुसिंह, आर 491 अनिल, आर सुरेश,मआर 599 लक्ष्मी जमरा,मआर 03 रश्मि डावर, मआर 87 आस्था मुकाती का योगदान सराहनीय रहा है