– शिवराज-सिंधिया समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
उज्जैन (ए)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का दाह संस्कार बुधवार को उज्जैन में शिप्रा तट पर हुआ। उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली थी। वे करीब 100 साल के थे। एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार रात को भोपाल से उज्जैन पहुंच गए थे।मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई अंतिम यात्रा गीता कॉलोनी से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिप्रा तट पर पहुंची। यहां भूखी माता मंदिर के पास बड़े बेटे नंदू यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान सीएम मोहन यादव समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। अंत्येष्टि में राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधानसभा अध्यक्ष, दो डिप्टी सीएम, 15 राज्य और केबिनेट मंत्री, 4 विधायक शामिल रहे। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, मंत्री चैतन्य काश्यप, प्रद्युम्न सिंह तोमर उज्जैन पहुंचे। इनके अलावा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री राधा सिंह, मंत्री करण वर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री, नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटेल मंत्री, मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने भी सीएम के पिता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।