भोपाल (निप्र)। विचित्र कुमार सिन्हा बहुमुखी प्रतिभा के धनी राष्ट्र सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित करने वाले व्यक्तित्व का नाम था। विचित्र कुमार सिन्हा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा शाम 04.00 बजे प्रधान कार्यालय दैनिक क्षितिज किरण, 22 विचित्र विला प्रोफेसर कॉलोनी के सभागार में आयोजित की जायेगी एवं विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समिति द्वारा सहाय के अन्तर्गत हमीदिया अस्पताल भोपाल में 05 सितम्बर शाम को आहार वितरण का कार्य प्रेरणा सेवा संस्थान के माध्यम से किया जायेगा।