कांग्रेस ने की बीज प्रमाणीकरण घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग

0
10

भोपाल (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि किसानों के साथ बेईमानी सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चोळान के कार्यकाल में हुई जो निरंतर आज भी उसी गति से चलती आ रही है। हाल ही में बीज प्रमाणीकरण को लेकर जो घोटाला हुआ है वह भी उसी श्रृंखला में शामिल है। खेती आधुनिक हो, किसानों का उत्पादन बढ़े, किसानों को प्रति हेक्टेयर अधिक उत्पादन मिले इसके लिये रिसर्चकर्ताओं द्वारा तैयार किये हुये उन्नत किस्म के बीज किसानों को दिये जाते हें, लेकिन दुर्भाग्य है कि पूरे राज्य में जो भ्रष्टाचार हुआ है, अन्नदाता किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार ओर बेईमान हुई यह क्षमा करने योग्य अपराध नहीं है। नायक ने कहा कि मैं प्रमाणित रूप से बताना चाहता हूँ कि डिंडौरी और मंडला दो जिलों में जो प्रमाणित बीज किसानों को दिया जाना था वह दिया ही नहीं गया और उन्हीं 400-500 किसानों के नाम बार-बार हर सूची में मिलेंगे जिनके नाम सूची में शामिल हैं, डिंडौरी में यह बीज 19 हजार किसानों को दिया जाना था, लेकिन उनको नहीं दिया गया, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऊपर से नीचे तक सारे लोग इस करप्शन में मिले हुए हैं, उसका जीवंत प्रमाण है कि बीज जिलों में आया ही नहीं, यदि आया होता तो उसका चालान होता, गेट पास होता, ट्रांसपोर्टेशन का केाई प्रमाण होता, बीज कहां आया, कहां रखा गया, किसने रिसीव किया, कोई प्रमाण ही नहीं है। 19 हजार किसानों की फर्जी सूचीी बनाकर लगा दी गई कि बीज इनकी वितरित किये गये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here