जबलपुर। आज 5 सितम्बर 2024 को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन एवं शोध विभाग में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रोफेशनली एजुकेटेड जर्नलिस्ट काउंसिल के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन अपरान्ह 01ः00 बजे से किया गया है। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के चार महान विभूतियों को परिषद के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी विप्लव अग्रवाल, अजय त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, सुमन पुरोहित, अरविन्द विंजोलकर, हेमराज कनौजिया, शादिक खान आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. राजेश वर्मा, कुल सचिव डॉं. दीपेश मिश्रा, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय केन्द्रीय विद्यालय वर्धा, नागपुर, महाराष्ट्र के लोकपाल प्रो. उमा त्रिपाठी, और विभागाध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाठक को सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि इस मौके पर उपस्थित परिषद के अन्य सदस्यों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी इन चारों महान विभूतियों के उद्गार से ज्ञान प्राप्त होगें। पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह में परिषद के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी सम्माननीय शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं से भी गरिमामय उपस्थिति के लिए अपील की है।