फैशन शो के नाम पर फूहड़ता होने नहीं देंगे: नीरज राजपूत

Join Us

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर. बीते कुछ सालों से जबलपुर में फैशन शो के नाम पर फूहड़ता परोसी जा रही है एक बार फिर ऐसे ही आयोजन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, जिसे रोका जाना चाहिए. इस मांग को लेकर हिन्दु धर्म सेना संगठन की साध्वी लता दीदी व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज राजपूत के नैतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर नितेश पटेल, सुशील बर्मन, राजेन्द्र श्रीवास दिनेश रजक, दीप माला, अखिलेश सोनी आदि उपस्थित रहे.

Previous articleईद मीलादुन्नबी पर उमराह करने ज़ायरीन हुएर वाना
Next articleशिक्षाविदों को सम्मानित करने परिषद के पदाधिकारियों में भारी उत्साह