मास्टर एकांश लोवंशी की निःशुल्क हुई कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी
नर्मदापुरम/ बच्चे की श्रवण संबंधित समस्या हुई दूर परिजनों में छाई खुशियों श्रवण संबंधी समस्या होने से जहाँ नन्हा एकांश परेशान था, वहीं बच्चे की ऐसी स्थिति से माता पिता और परिजन चिंतित थे। बेटे के नहीं सुन पाने की समस्या तथा उसके बड़े होने पर आने वाली परेशानियों का लेकर एकांश के पिता ऋषभ लोवंशी निवासी वार्ड नं. 33 नरेन्द्र नगर 12 बंगला इटारसी जिला नर्मदापुरम हमेशा परेशान रहते थे। हर वक्त मन में एक ही ख्याल रहता था कि बेटा बड़ा हो जायेगा तब उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी चिंता और फिक्र में परेशान ऋषभ के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एक वरदान और खुशियों की सौगात लेकर आया।
आर.बी.एस.के. दल इटारसी के चिकित्सक डॉ. उमेश उईके एवं डॉ. ज्योति कटारे द्वारा 17 अप्रैल 2023 को वार्ड नं. 33 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र-58 के भ्रमण के दौरान एकांश को श्रवण संबंधी समस्या के लिए चिहिन्त किया गया, श्रीमती वंदना डोंगरे ए.एन.एम. एवं श्रीमती रीता गौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से परीक्षण के उपरांत बच्चे के उपचार आर.बी.एस. के. के माध्यम से कराने का परामर्श दिया। तत्पश्चात बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र नर्मदापुरम पहुँचे। जहाँ जिला चिकित्सालय में डॉ. आर.सी. प्रजापति नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया गया। 11 अक्टूबर 2023 को आयोजित तकनीकी समिति की बैठक में दस्तावेजों का परीक्षण करने के उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा बच्चे की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना से राशि 6 लाख 50 हजार रुपए (अंकन छः लाख पचास हजार रू.) की स्वीकृति प्रदान की गई है। आदेश प्रसारित उपरांत बच्चे को नोबेल चिकित्सालय इंदौर रिफर किया गया। दिनाँक 17 दिसंबर 2023 को नोवल चिकित्सालय इंदौर में बच्चे की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई।
जिला में स्थापित केन्द्र में ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट द्वारा एकांश की नियमित रूप से ऑडियो वर्बल थैरेपी की जा रही है, जिससे बच्चे के सुनने की क्षमता में सुधार हो रहा है। श्री ऋषभ लोवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना ने मेरे बेटे को नया जीवन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और आर.बी.एस. के. योजना तथा चिकित्सकों का धन्यवाद देते हुए आभार माना।