नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं और उनके बच्चों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आई है। नर्मदापुरम के विक्रम नगर रसूलिया में रहने वाली श्रीमती रीना राजपूत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही बनकर बहुत खुश है। प्रत्येक माह मिलने वाली राशि से श्रीमती रीना अपने बच्चों की टयूशन फीस जमा कर रही है। श्रीमती रीना राजपूत ने बताया कि पहले बच्चों की पढाई में स्कूल फीस के साथ-साथ ट्यूशन की फीस जमा करने में परेशानी होती थी। लेकिन जब से लाडली बहना योजना का पैसा मिलना शुरू हुआ है। उन्हें बच्चों की पढ़ाई और ट्यूशन की चिंता से मुक्ति मिल गई है। श्रीमती रीना कहा अब बच्चों की स्कूल फीस और टयूशन फीस की अदायगी भी समय पर हो रही है। श्रीमती रीना कहती हैं कि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना ने बड़ा सहारा दिया है। साथ ही इससे हम महिलाओं का स्वाभिमान भी बढ़ा है। उन्होनें लाड़ली बहना योजना पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार प्रकट किया।