संभागायुक्‍त ने हाई स्कूल आयुधनगर का निरीक्षण किया

0
9

विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की

ग्राम पंचायत केसला में जल जीवन मिशन की समीक्षा कर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिये

नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम संभागायुक्‍त श्री के.जी तिवारी बुधवार को केसला के शा0 हाई स्‍कूल पांड्री आयुधनगर का प्रात: 10:30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 में से 12 शिक्षक मौके पर उपस्थित थे। शेष 02 शिक्षक में से एक चिकित्सा अवकाश एवं एक एफएलएन प्रशिक्षण में जाना बताया गया। इसके अलावा दो अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। संभागायुक्‍त ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से विद्यालय का ब्‍लॉक या जिला लेवल के किसी भी अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है। केवल प्राचार्य द्वारा समय समय पर स्वयं के विद्यालय का निरीक्षण किया जाता रहा है। संभागायुक्‍त ने इस स्थिति पर सख्‍त नाराजगी व्‍यक्‍त की और कहा कि यह स्थिति उचित नहीं है। ब्‍लॉक एवं जिला स्‍तर के अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करना चाहिए। संभागायुक्‍त ने प्राथमिक एवं माध्‍यमिक तथा हाई स्‍कूल मे दर्ज छात्र संख्‍या के मान से विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर सख्त नाराजगी जाहिर की और उन्‍हानें मौके पर ही प्राचार्य एवं अन्‍य शिक्षकों को हिदायत दी कि वे शाला में दर्ज सभी छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

      संभागायुक्‍त ने रेण्‍डम आधार पर सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुण्‍वत्‍ता को जांचा। कक्षा 06 वीं के बच्‍चों का शैक्षणिक स्‍तर बेहतर पाया गया किंतु अन्‍य कक्षाओं के छात्रों का शैक्षणिक स्‍तर कमतर पाया गया। संभागायुक्‍त ने सभी शिक्षकों को बच्‍चों के शैक्षणिक गुणवत्‍ता को उत्‍कृष्‍ट स्‍तर पर ले जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्‍त ने विद्यालय में शिक्षकों एवं प्राचार्य की समय पर स्‍कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेसआईडी बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होनें स्‍कूल के टाइम टेबल का निरीक्षण किया और टाइम टेबल को और सार्थक बनाने के निर्देश दिये। प्रचार्य द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विद्यालय आयुध निर्माण के भवन में संचालित है। कक्षों की कमी से कक्षा 10 वी की कक्षाऐं, लैब, पुस्‍तकालय आदि संचालित करने में अत्‍यंत कठिनाई हो रही है। अत: एसी ट्रायबल एवं कलेक्‍टर नर्मदापुरम से समन्‍वय कर यथोचित व्‍यवस्‍था कराई जाए।

      संभागायुक्‍त ने विद्यालय में आसानी से अवधारणाओं को विद्यार्थियों के समक्ष योग्‍य बनाये जाने के लिए बनाये गये टीएलएम के कार्य की सराहना की और प्रचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे ऐसे ही नवाचार करते हुए विद्यार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्‍ता में सुधार लाए।

      तत्‍पश्‍चात संभागायुक्‍त ने ग्राम पंचायत केसला में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की पीएचई विभाग द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन एवं टेंकों का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्‍ता कम पाये जाने पर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्‍होनें मोके पर ही ग्रामीणों से चर्चा की एवं उनकी सभी समस्‍याओं का निराकरण करनें का आश्‍वासन दिया। संभागायुक्‍त ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों कों स्‍कूलों का विजिट करनें के निर्देश दिये। उन्‍होनें सीइओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि निराश्रित पशु सड़को पर बैठे हुए दिखाई न दे उन्‍हें गौशालाओं में शिफ्ट किया जाए।

      इस अवसर पर संयुक्‍त आयुक्‍त (विकास) श्री जीसी दोहर, सीईओ जनपद पंचायत श्री रंजीत ताराम, नायब तहसीलदार एस एस रघुवंशी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here