कलेक्टर ने एसडीएम, सहित सभी संबंधित अधिकारियों को तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था के निर्देश  

Join Us

सीहोर/मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्री 14 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने तीर्थ के लिए एसडीएम को चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक को रेल्वे स्टेशन पर रेल में बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये की वे अपने-अपने निकाय के चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक जिनमें नगर पालिका एवं नगर परिषद के तीर्थ यात्री भी शामिल हैं उन्हें बस द्वारा रेल्वे स्टेशन तक भेजने एवं रेल में बैठाने की व्यवस्था करने के लिए अपने निकाय से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ओरिजनल आधार कार्ड, उपयोग की आवश्यक सामग्री साथ लाने के लिए सूचित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी, को निर्देश दिये है कि वे एसडीएम से समन्वय कर चयनित तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक भेजने के लिए बस व्यवस्था सुनिश्चित करें। चयनित तीर्थ यात्रियों एवं 4 अनुरक्षकों को अपने-अपने निकाय से (बोर्डिंग स्टेशन) तक बस के द्वारा भेजा जाना है। यात्रियों को बस की व्यवस्था कर बोर्डिंग स्टेशन तक भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये कि यात्रा का बोर्डिंग स्टेशन सीहोर है। तीर्थ यात्रियों को स्टेशन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने इन व्यवस्थाओं के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम धुर्वे को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। वे रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होकर तीर्थ दर्शन यात्रा में यात्रियों के साथ ट्रेन में यात्रा करेंगे एवं आईआरसीटीसी द्वारा की गयी समस्त व्यवस्थाएं (भोजन नाश्ता. पेयजल शौचालय की स्थिति तीर्थ स्थल पर रुकने की व्यवस्था करेंगें।

Previous articleउपार्जन प्रक्रिया के लिए  जिला उपार्जन समिति गठित
Next articleसंभागायुक्‍त ने हाई स्कूल आयुधनगर का निरीक्षण किया