उपार्जन प्रक्रिया के लिए  जिला उपार्जन समिति गठित

0
9

सीहोर/खाद्य नागरिक आपूर्ती एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन एवं उपार्जन के संपूर्ण कार्य पर्यवेक्षण, स्कंध की गुणवत्ता, निरीक्षण, उपार्जन की पूरी प्रक्रिया, पंजीयन तथा उपार्जन के अंतर्गत आने वाली कठिनाइयों का निराकरण के लिए जिला उपार्जन समिति गठित की है।  कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही सहकारिता उपायुक्त, उपसंचालक कृषि, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला लीड बैंक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, एमपीडब्ल्यूएलसी जिला प्रबंधक, एमपीएससीएससी जिला प्रबंधक, कृषि उपज मंडी सचिव, अधीक्षक भू अभिलेख समिति के सदस्य एवं जिला आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। गठित समिति शासन द्वारा जारी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की पंजीयन उपार्जन नीति में दिए गए प्रावधानों के अनुसार सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here