सीहोर/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा के उप चुनाव के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) बेंगलुरु के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम, वीवीपैट की एफएलसी की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस (गोडाउन) पहुँच कर एफएलसी प्रक्रिया का अवलोकन किया। एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) के इंजीनियरों से ईवीएम, वीवीपैट को लेकर चर्चा की। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान मॉक पोल कर ईवीएम संचालन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर श्री सिंह ने ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी देखी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एफएलसी के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।