शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी होंगे सम्मानित

0
9

सीहोर।प्रांतीय शिक्षक संघ सीहोर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले  शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के साथ-साथ जिले में बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जिन्होंने जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।ऐसे विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ को मंच से सम्मानित किया जाएगा। प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 8 सितंबर दिन रविवार को आवासीय विद्यालय सीहोर में आयोजित किया गया। प्रांतीय शिक्षक संघ विगत 6 वर्षों से जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करता आ रहा है। इस शिक्षक सम्मान समारोह की खास बात यह है कि इसमें शिक्षा विभाग के सभी पदों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान के लिए सम्मिलित किया जाता है जिसमें शिक्षक, रिटायर शिक्षक, लिपिक संवर्ग ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, विभाग में कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएससी, जन शिक्षक तथा इस वर्ष पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले ब्लॉक को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी तरह राज्य स्तरीय सम्मान की तरह है अब  तक कुल 522 आवेदन प्राप्त हुए हैं । जिसमें सीहोर ब्लॉक  229,इछावर ब्लॉक 96,आष्टा ब्लॉक  72,भैरुंदा ब्लॉक 91,बुदनी ब्लॉक 34 आवदेन प्राप्त हुए हैं।कुल 522 आवेदन में से जिला स्तरीय चयनित समिति द्वारा चयनित शिक्षक साथियों को सम्मानित किया जायेगा। इस संदर्भ में प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्मान समारोह की तैयारियां एवम रूपरेखा के संबंध में  विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, अजब सिंह राजपूत,राजेंद्र परमार,ब्लॉक अध्यक्ष बलराम पंवार, अशोक वर्मा, तरुण बैरागी, दिनेश शर्मा,दिनेश मेवाड़ा, महेश मालवीय, नरेंद्र सोलंकी, धर्मेन्द्र ठाकुर, जय सिंह ठाकुर, इंदर ठाकुर, अभिषेक भार्गव, सुरेंद्र यादव,नरेश सवासिया, हेमंत मालवीय, अर्जुन सिंह, गजराज ठाकुर, सीता राठौर, स्मिता मूंदड़ा, हेमलता सेंगर,अमिता आहूजा,नीलू गेहलोत, छाया यादव,चंदर वर्मा, नरेश मेवाड़ा, आशीष शर्मा, राजेश तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, देवेश शर्मा,विनोद गुप्ता , महेश अहिरवार, शैलेंद्र चौहान, महेन्द्र बाथम, कमल वर्मा, नरेश गुर्जर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here