सितंबर महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Join Us

नई दिल्ली ,(आरएनएस)। अगस्त के समाप्त होने और सितंबर के आगमन के साथ, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आगामी महीने के लिए बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न त्योहारों और जयंती के कारण सितंबर में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ, कई राज्यों में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जैसे प्रमुख त्योहारों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
इसके अतिरिक्त, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। यदि आप सितंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो इन छुट्टियों की सूची को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बना लें। रिजर्व बैंक ने राज्यों के अनुसार बैंक अवकाश की अलग-अलग लिस्ट जारी की है।

 

Previous articleअदाणी पोर्ट ने एस्ट्रो ऑफशोर में 185 मिलियन में खरीदी 80 प्रतिशत हिस्सेदारी
Next articleभारत में जनवरी-जून के बीच 1.1 गीगावाट की अतिरिक्त रूफटॉप सोलर क्षमता का हुआ विस्तार