सितंबर महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

0
9

नई दिल्ली ,(आरएनएस)। अगस्त के समाप्त होने और सितंबर के आगमन के साथ, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आगामी महीने के लिए बैंक हॉलिडे की सूची जारी कर दी है। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, विभिन्न त्योहारों और जयंती के कारण सितंबर में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ, कई राज्यों में गणेश चतुर्थी, बारावफात, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जैसे प्रमुख त्योहारों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
इसके अतिरिक्त, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। यदि आप सितंबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो इन छुट्टियों की सूची को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बना लें। रिजर्व बैंक ने राज्यों के अनुसार बैंक अवकाश की अलग-अलग लिस्ट जारी की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here