दस लाख रिश्वत लेने पर आरसी तिरोले निलंबित

0
43

भोपाल (आरएनएस)। मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सडक़ों के बाकी बचे कामों के एक्सटेंशन के लिए ठेकेदार से दस लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े नर्ममापुरम के प्रभारी अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को लोक निर्माण विभाग ने मगलवार को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय ग्वालियर परिक्षेत्र रहेगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने संबंधित अधीक्षण यंत्री की तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त संगठन को शिकायत मिली थी कि तिरोले ने मुलताई और भैंसदेही में आठ सडक़ों के बाकी बचे कार्यों को पूरा करने के कलिए समयावधि बढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। दस लाख रुपये लेते उन्हें रंग हाथों पकड़ा गया। उनका यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1945 के प्राविधान के विपरीत है। इस आधार पर विभाग ने प्रभारी अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here