ढाई लाख घरों का सर्वे, आठ हजार में मिला डेंगू का लार्वा

Join Us

भोपाल, (आरएनएस)। मलेरिया विभाग द्वारा किए एक सप्ताह के सर्वे में आइ हजार से अधिक घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। मलेरिया विभाग की टीम लगातार घरों में जाकर सर्वे कर रही है। टीमों ने अभी तक दो लाख 75 हजार, 176 घरों का सर्वे किया है, जिसमें लगभग आठ हजार घरों मेें डेंगू का लार्वा पाया गया है। इन घरों में फूलों और पौधों के गमलों से लेकर पानी के बर्तनों, कूलरों एवं कंटेनरों में लार्वा जमा मिला है। खास बात यह है कि घर के बर्तनों में सबसे ज्यादा लार्वा पाया गया है। जांच के दौरान पता चला कि लार्वा से डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर पनप रहा है। यह स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालात यह है कि हर दिन डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अपनी टीमों को लगातार सर्वे करने के लिए भेज रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे के अनुसार वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश पर यह प्रक्रिया लगातर जारी रहेगी। सर्वे के लिए 50 टीमों को मैदान में उतारा गया है, जो लगातार अपनी रिपोर्ट बना रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है।

Previous articleस्लीमनाबाद टनल का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने किसी ने भाई का गला घोंटने, किसी ने घर जलाने की कोशिश की