ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया ‘खतरनाक उदारवादी महिला’, आतंकवाद से लेकर सीमा सुरक्षा पर उपराष्ट्रपति को घेरा

Join Us

वाशिंगटन (ए.)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आ जाने से डेमोक्रेट्स एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव की रेस में आगे आ गया हैं। बढ़ती लोकप्रियता के कारण हैरिस अब ट्रंप से आगे निकल गई है। हालांकि, ट्रंप अपने चुनावी अभियान के जरिए लगातार हैरिस को टारगेट कर रहे है। हाल ही में ट्रंप के चुनावी कैंपेन ने कमला हैरिस पर ‘खतरनाक रूप से लिबरल/उदारवादी’ होने का आरोप लगाया।
ट्रंप कैंपेन ने हैरिस पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अवैध प्रवासियों के आक्रमण को रोकने में विफल रहीं। हालांकि, इस आरोप को हैरिस कैंपेन ने सिरे से खारिज कर दिया है।
‘हैरिस के कारण अमेरिकी इसकी कीमत चुका रहे’
ट्रंप अभियान की वरिष्ठ सलाहकार डैनियल अल्वारेज ने मंगलवार को हैरिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘सीमा जार कमला हैरिस की विफलता ने अमेरिका को कम सुरक्षित बना दिया है। प्रवासी अपराध बढ़ गए हैं, आतंकवादी खुली सीमा से घुस रहे हैं, फेंटेनाइल से मौतें बढ़ रही हैं और मानव तस्करी हर राज्य को प्रभावित कर रही है। हैरिस खतरनाक रूप से उदार हैं और अमेरिकी इसकी कीमत चुका रहे हैं।’

Previous articleबागमती नदी उफान पर, काठमांडू के कई इलाके जलमग्न
Next articleपीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पूर्व विधायक को मिली खड़े रहने की सजा