ढाका (ए.)। सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी यूट्यूबर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बता रहा है बिना वीजा या पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में कैसे प्रवेश किया जाए। यूट्यूबर को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में एंट्री लेने के लिए उसके पास दस्तावेज जैसे वीजा या पासपोर्ट नहीं है लेकिन फिर भी वह देश में प्रवेश कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने से भारत में गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंता बढ़ गई हैं और वीडियो के बाद भारतीय लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा भरा हुआ है। वीडियो के वायरल होने पर लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। सैन्य अधिकारियों को इस वीडियो की जांच करने और अवैध प्रवेश को रोकने के लिए सीमा नियंत्रण सख्त करने के लिए कहा जा रहा है।