जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में अपनी आवश्यक रेल सेवा पूर्ण करने पर 41 कर्मचारियों को आवश्यक रेल सेवा पूर्ण होने पर डीआरएम श्री विवेक शील द्वारा गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल तथा सेवानिवृत्ति से संबंधित दस्तावेज देकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों में श्री गोपाल लाल मीना, श्री विनोद कुमार गर्ग, मोहम्मद सलीम बैग, श्री रणजीत सिंह भुल्लर, श्री जगदीश प्रसाद, श्री धनरंजन पोद्दार आदि प्रमुख थे।
सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों का भुगतान एन.ई.एफ.टी के माध्यम से किया गया। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में श्री विवेक शील के साथ ही वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शची पति नंदन के साथ ही कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।