एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण

Join Us

सीहोर/ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मोगराफूल  द्वारा ग्रामीण जनों को प्रेरित कर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में ग्राम के शासकीय विद्यालय एवं सामुदायिक भवन के प्रांगण में 120 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं विद्यालय के बच्चों ने लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर के विकासखंड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर कहा कि हमारे घर परिवार में वर्षगांठ, विवाह, जन्म दिवस एवं बुजुर्गों की स्मृति में भी अगर हम एक पौधा लगाए तो यह एक बड़ा अभियान बन जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्री जसवंत सिंह, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Previous articleग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की एमएसपी पर उपार्जन की तिथी 05 अगस्त तक बढ़ाई गई
Next articleजुलाई माह में मुख्यालय के 04 अधिकारियों सहित पमरे के 183 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए