सीहोर/राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन मौसम वर्ष 2024 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत प्रदेश के जिलों में समर्थन मूल्य पर कृषकों द्वारा उत्पादित ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की उपज का उचित दर पर उपार्जन करने का निर्णय लिया गया है। ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन की अंतिम तिथी 31 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसे अब 05 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही सरकार द्वारा किसानों को 01 अगस्त को एक दिवस के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है तथा उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल को शनिवार एवं रविवार में भी चालू रखने का निर्णय लिया गया है।