माधव महाकाल आश्रम के हर संकल्प के साथ खड़ा है राय परिवार,श्रीराकेश राय

Join Us

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर श्रीमाधव महाकाल आरोग्य आश्रम पहुंच सनातनी संस्कृति से मनाया अपना जन्म दिवस आश्रम पर सर्वप्रथम श्री राय ने दीप प्रज्वलित कर कथा व्यास राष्ट्रीय पंडित मोहितरामजी पाठक से आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने श्री राय का मंगल तिलक करके अभिवादन किया एवं सभी लोगों के साथ गौ माता का पूजन कर औषधि पौधे बिल्व वृक्ष एवं आवाले का पौधा आरोग्य वाटिका में लगाया गया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सिद्धपुर के साहित्यकार कवि जनों ने अपनी कविता के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी श्री राय ने सभी उपस्थित कवि एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया और कहां की जब-जब भी श्री माधव महाकाल आरोग्य आश्रम के किसी भी कार्य संकल्प में मेरी और मेरे परिवार की आवश्यकता होगी तो मैं पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहूंगा क्योंकि आश्रम द्वारा अन्नपूर्णा रसोई कन्या विवाह   मंदिर निर्माण गौशाला मे गौमाता की सेवा उत्तम प्रकार से की जा रही है उसके लिए हम आश्रम परिवार के आभारी हैं  आज इस अवसर पर  , हरिओम दाऊ, जितेंद्र तिवारी बृजेश पाराशर बहन प्रेमलता राठौर लक्ष्मण चौकसे  , विजेंद्र जयसवाल ,कैलाश चौहान , गोविंद लोबानिया हीरालाल जायसवाल ,  हीरालाल शर्मा , विनोद पंसारी , संदीप मेवाड़ा , राम सिंह परमार , संतोष सिसोदिया नितिन उपाध्याय गोविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में आश्रम परिवार कवि जन साहित्यकार उपस्थित रहे।

Previous articleकुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन
Next articleग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की एमएसपी पर उपार्जन की तिथी 05 अगस्त तक बढ़ाई गई