कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिए झूले लगाए जाऐेंगे
कार्यक्रम रक्षाबंधन एवं सावन उत्सव पर केन्द्रित होगा
नर्मदापुरम/ प्रदेश की लाडली बहनों द्वारा दिये गये अपार समर्थन के लिये उनके प्रति आभार प्रदर्शित करने के साथ- साथ उन्हें इग वर्ष श्रावण मास में रक्षाबंधन के पूर्व विशेष उपहार दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह नर्मदापुरम जिले में भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तत्संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये नर्मदापुरम जिले में रक्षाबंधन से पूर्व लाडली बहना हितग्राहियो के लिए आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी को लाडली बहने राखी बांधेंगी। कार्यक्रम की थीम स्थानीय राखी, सावन, उत्सव की थीम होगी। कार्यक्रम स्थल में झूले डाले जाऐंगे। Selfie points, राखी गीत गाये जायेंगें। स्थानीय लाड़ली बहना की testimonial प्रदर्शनी लगेगी, कन्या पूजन होगा। कार्यक्रमों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण होगा। कार्यक्रम में लाडली बहनें मुख्य अतिथी को बड़ी राखी बांधकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगी तथा अभिनंदन पत्र एवं अपनी बात के पत्र भेंट करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का कार्यक्रम जिस जिले में होगा वहां पर मुख्यमंत्री आभार पत्र और इस वर्ष दिये जाने वाले विशेष उपहार का संदेश देंगें। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लाडली बहनों द्वारा आभार प्रदर्शन भी किया जायेगा। नर्मदापुरम जिले मे मंत्रीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। विडियो कांफ्रेंसिग के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एचके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया उपस्थित थे।