सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री से की चर्चा

Join Us

एक दिन स्‍लाट बुकिंग एवं 5 अगस्त तक होगा मूंग उपार्जन

किसानों के हित में मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का आभार सांसद दर्शन सिंह चौधरी

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि किसान भाईयों की अच्छी मेहनत के सुपरिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग की अच्छी पैदावार हुई है। लेकिन बाजार में मूंग के दाम एमएसपी से नीचे चल रहे हैं। ऐसे में किसानों की आस सरकारी खरीद पर टिकी है। चूंकि मूंग की खरीद 31 जुलाई तक होना थी। जिसको लेकर किसान भाइयों के संपूर्ण क्षेत्र से निरंतर फोन आ रहे थे। मैं 18 वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र में दिल्ली में हूं। किसान मूंग की तुलाई से वंचित न रहे इसलिए ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि को लेकर आज प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री डॉ मोहन यादव जी से दूरभाष के माध्यम से चर्चा हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि की गई है। जिसमें ग्रीष्‍मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थीए लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्‍त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्‍लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा हैए जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा। संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देशित किया है। एवं समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो। किसान भाईयों चिंता न करें। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है। जो किसानों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के सद प्रयासों से किसानों में खुशी की लहर है। मूंग उपार्जन की तिथि में वृद्धि में के लिए होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदीजी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना का किसान भाइयों की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने ने कहा कि किसानों का हित भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता में है। किसानों के लिए मूंग का अच्छा दाम मिले इसलिए ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मिलकर मध्यप्रदेश में किया जाता है। हमारा उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान करना है। और इसी भाव से निरंतर प्रयास करते रहते हैं।

Previous articleमाह के आखरी दिन सेवा निवृत्त होने वालों को दी विदाई
Next articleलक्ष्य को फायरिंग में गोल्ड मैडल