पीओके और खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को धमका रहे पाकिस्तान के मेजर जनरल

Join Us

इस्लामाबाद(ए)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पाक अधिकृत कश्मीर के अनेक इलाकों में आजादी की जंग तेज होती जा रही है। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना के डायरेक्ट ऑपरेशन में भी आजादी संगठनों का साथ देना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में जा रहे काफिले पर भी फायरिंग करनी शुरू कर दी है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेजर जनरल काशिफ खलील स्थानीय लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अब यदि ऐसा फिर हुआ तो वे स्थानीय लोगों को भी नहीं बख्शेंगे और उनकी फौज स्थानीय लोगों को भी मुंह तोड़ जवाब देगी। इस वीडियो में मेजर जनरल कह रहे हैं कि भले ही उन्हें स्थानीय समर्थन मिले या ना मिले लेकिन वह कथित आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे और जो लोग उनके साथ देंगे अब उनका भी पीछा किया जाएगा।स्थानीय लोगों के खुले विरोध को देखते हुए पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल काशिफ खलील ने दो दिन पहले डायमेर इलाके में स्थानीय लोगों की बैठक बुलाई और इस बैठक में साफ तौर पर कहा कि स्थानीय लोग उनके साथ नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी सेना के जो काफिले आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं उन पर भी जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा गोली चलाई जा रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।पाकिस्तान का यह वरिष्ठ अधिकारी इस वीडियो में साफ तौर पर स्थानीय लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। यहां मेजर जनरल काशिफ खलील कह रहे हैं कि रिश्तेदारी वहां चलती है जब तक उनका लडक़ा आतंकवादी संगठन में शामिल नहीं हो जाता। आतंकवादी संगठन में शामिल होने के बाद कोई रिश्तेदारी नहीं चलती। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने पिछले 6 महीने के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में 560 टारगेट ऑपरेशन किए हैं। इस दौरान 279 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Previous articleअफगानिस्तान में क्रिकेट की जीत के जश्न मनाने पर आईएस आतंकी हुए आगबबूला
Next articleरूस की मदद से भारत बनेगा परमाणु ऊर्जा का पॉवर हाउस, 6 नए संयंत्रों के निर्माण पर मॉस्को ने जताई सहमति