यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई एटीवीएम मशीने

Join Us

जबलपुर। अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ मधुर वर्मा के निर्देशन में वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा एटीवीएम मशीनो का उपयोग करने के लिए मंडल में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप जबलपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है इसी कड़ी में सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंग करने के लिए एटीवीएम मशीन है जो जबलपुर स्टेशन पर तीन हुआ करती थी जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 9 कर दी गई है और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 3 और एटीवीएम मशीन बढ़कर 12 एटीवीएम मशीन की जा रही है जिससे यात्रियों को टिकट लेने के लिए और भी आसानी होगी एवं बुकिंग खिड़की पर लगने वाली लाइनों से भी निजात मिलेगी ।
जबलपुर स्टेशन पर एटीवीएम मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। एटीवीएम मशीनों शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक डॉ मधुर वर्मा नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे एटीवीएम मशीनों एवं मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं.

Previous articleप्री-एनआई/एनआई कार्य के चलते रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
Next articleमुख्यालय के अधिकारियों द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया गया