एम्स में 13 साल की बच्ची का हुआ जटिल ऑपरेशन

Join Us

भोपाल,(आरएनएस)। एम्स भोपाल में सिर के दुर्लभ ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। अशोकनगर की 13 साल की बच्ची के सिर पर फुटबॉल के आकार का ट्यूमर था। ट्यूमर इतना बड़ा था कि सिर की हड्डी को फाडकऱ बाहर आ गया था। बच्ची को गंभीर अवस्था में वेंटिलेटर सपोर्ट पर एम्स लाया गया था। स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एमआरआई कर तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया। यह पहला मौका है जब एम्स भोपाल में इतनी छोटी बच्ची में इतना बड़ा ट्यूमर बाहर निकल रहा हो। 18 घंटे बाद आया होश : ऑपरेशन के लिए न्यूरो सर्जन की टीम तैयार की गई। प्लास्टिक सर्जन के साथ पीडियाट्रिक एनस्थीसिया विशेषज्ञों को भी टीम में शामिल किया गया। आठ घंटे चले जटिल ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकला गया। ऑपरेशन के करीब 18 घंटे बाद बच्ची को होश आया। न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. आदेश श्रीवास्तव, डॉ. सुमित राजा और डॉ. प्रदीप चौकसे द्वारा ऑपरेशन किया गया। टाइटेनियम प्लेट से बनाया सिर : ट्यूमर की वजह से मरीज के सिर का बड़ा हिस्सा खराब हो गया था। उस जगह को टाइटेनियम पलेट से ढंका गया। इसके बाद डॉ. गौरव चतुर्वेदी और विकास की प्लास्टिक सर्जरी टीम की मदद से त्वचा को बंद किया गया। एम्स के न्यूरोसर्जन डॉ. आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक खास प्रकार का ट्यूमर है, जो तेजी के साथ अपना आकार बढ़ता चला जाता है। पहले भी हो चुका था बच्ची के सिर का ऑपरेशन : जानकारी के मुताबिक, जांच के बाद पता चला कि इस बच्ची के सिर का पहले भी ऑपरेशान किया जा चुका था। आशंका है कि उस दौरान ट्यूमर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ होगा। ऐसे में सिर के जिस हिस्से में ऑपरेशन हुआ था, ट्यूमर वहीं से बाहर आ गया और इतना बड़ा रूप ले लिया। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है।

Previous articleसंविदा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सचिवों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज
Next articleयूक्रेन में बच्चों के अस्पताल पर रूसी हमले के मुद्दे पर यूएन सुरक्षा परिषद की बैठक