सीहोर। नगर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नगर के भोपाल नाका मुरली रोड पर स्थित ब्लु स्टार के सभागार में भव्य व विशाल सुमर डांस काम्पटिशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर की प्रतिभाओं द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन कर डांस की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देगें। डांस कम्पटीशन चार केटेगिरी में सम्पन्न होगा जिसमें ट्रेडिशनल डांस फार्म में जुनियर व सिनियर वर्ग एवं वेस्टन डांस फार्म में जुनियर व सिनियर वर्ग सम्पन्न होगा। विजय प्रतिभागियों को चमचमाती ट्राफ व प्रत्येक प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान की जावेगी। आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप नागिया, आशीर्ष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर नगर की उत्कृष्ठ प्रतिभाओं का स्वागत सम्मान कर सम्मानित किया जायेगा। श्री नागिया ने बताया कि डांस काम्पटिशन में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपना पंजीयन प्रदीप नागिया एवं आशीष गुप्ता से सम्पर्क कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिता 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है।