सीहोर। बारियों शिक्षा एवं कल्याण समिति एवं तारा फाउंडेशन द्वारा विशेष वृक्षरोपण कार्यक्रम एक वृक्ष माँ के नाम के संकल्प के साथ पर्यावरण के बदलाव के दुष्प्रभाव को देखते हुए जल एवं वृक्ष संरक्षित करने का प्रयास का प्रण लिया साथ ही श्री सत्य साई विश्व विद्यायलय के स्कूल ऑफ लॉ विभाग में दिनांक 8 जुलाई 2024 को पौधा रोपण कार्यक्रम अयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज की डीन डॉ. अमृता सोनी एवं विभाग अध्यक्ष श्रीमति शोभना व्यास कृषि विभाग से जितेंद्र लोधी, वीरबल कुशवाह, हरिसिंह रघुवंशी, मखसूद एवं छात्रों ने शीशम, चंदन, अर्जुनी, सगोंन, आम, जामुन, कटहल, बरगद, पीपल, अमरुद् सहित अनेक प्रकार के फल, फूल एवं औषधीय पौधे रोपित किये गये। पौधा रोपण कार्यक्रम में श्रमदान करने वाले अतिथियों का सस्था के सचिव जुनेद अंसारी, समाज सेवी बुशरा ने सभी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। सस्था की अध्यक्ष अतिया ओसाफ द्वारा आगे और भी 111 पौधे रोपित कर उनको संरक्षित रखने का प्रण लिया। इस कार्य में विधिक सेवा प्राधिकरण से जि़शान सर के सहयोग की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में संस्था द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।