सात शिक्षक मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
सिवनी मालवा। नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विकासखंड के स्कूलों का मंगलवार को एसडीएम सरोज परिहार ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम सरोज सिंह परिहार सुबह 10.30 बजे शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल बानापुरा पहुंची। निरीक्षण के समय सात शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं। यह तो एक उदाहरण मात्र है। अनेक शालाओं की यही स्थिति है। कई शालाओं में शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं रहते हैं। ऐसे निरीक्षण समय समय पर होतें रहें तो शिक्षकों में कुछ सुधार हो सकता है।