दिन में सडकों पर चलना हुआ दूभर
पिपरिया। नगर की सड़क चलना नागरिकों को दूभर हो गया है। मंगलवारा बाजार स्टेशन रोड सांडिया रोड एवं शोभापुर रोड पर दिन भर ट्राफिक जाम एवं सड़क किनारे फैले अतिक्रमण से नागरिक परेशान हो रहे है। लेकिन नागरिकों की परेशानी से नपा प्रशासन एवं पुलिस विभाग को कोई लेना देना नहीं है। दिनभर भारी यातायात से जाम लगा रहता है। कहीं भी पार्किंग नहीं होने से लोग जहां मर्जी आती अपने वाहन पार्क कर देते हैं। ट्रेक्टर ट्रालियों की धमाचौकडी से दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। लगभग 80 फीट का मार्ग दिन में 6से 8 फीट की गली में तब्दील हो जाता है। मंगलवारा चौराहा से स्टेशन रोड तक अतिक्रमण के चलते दिन में निकलना दूभर हो जाता है। समय समय पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए गए लेकिन राजनैतिक दबाब के चलते अतिक्रमण विरोधी मुहिम ठंडे बस्ते में चली गई। नगर में जगह जगह अतिक्रमण पैर पसारे है। नपा ने पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि मंगलवारा बाजार में दिन में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक ओर ट्रेफिक पुलिस दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड रही है। दूसरी ओर मंगलवारा बाजार में दिन दहाड़े दुकानों के सामने ट्रकों से माल खाली कराया जा रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। रसूखदारों के कार्य दिन में बिना रोकटोक धडल्ले से चल रहे है अनेक व्यापारियों के वाहन दिन में ही लोडिंग अनलोडिंग करते हैं।