रणथम्भौर एक्सप्रेस का भगत की कोठी स्टेशन तक विस्तार की अवधि बढ़ी

Join Us

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस कोटा होकर प्रतिदिन रेलसेवा का भगत की कोठी तक अस्थाई विस्तार अवधि को बढ़ाकर आगामी 30 सितम्बर, 2024 तक कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस प्रतिदिन इंदौर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी रात 10.20 बजे पहुँचगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस भगत की कोठी से सुबह 04.40 बजे प्रस्थान कर रात 09.15 बजे इंदौर पहुँचगी। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए उक्त ट्रेन के विस्तारित अवधि की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा कर सकते है।

Previous articleपमरे मुख्यालय एवं तीनों मंडलों में मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Next articleपत्रकार तालिब हुसैन को जानसे मारने की धमकी