शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

Join Us

नर्मदापुरम/ नायक तहसीलदार सिवनीमालवा ने बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा किए गए अतिक्रमाण को हटाया गया। उक्‍त संबंध में प्रशासन द्वारा तहसील सिवनी मालवा के ग्राम हिरन खेडा रा.नि.मे. सतवासा की शासकीय भूमि ख.न. 276 रकवा 0.352 हैक्‍टेयर पर (छोटा घास मद) अतिक्रमणकर्ता संदीप पिता महेश द्वारा ट्रेक्टर से बखर कर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे प्रशासन द्वारा मौके पर उपस्थित होकर अतिक्रमण को रोककर अतिक्रमणकर्ता को समझाईश देकर अतिक्रमण हटाया गया। मौके पर नायब तहसीलदार, पटवाटी, ग्राम सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। उल्‍लेखनीय है कि हिरनखेडा के सरपंच एवं ग्रामवासियों ने कलेक्‍टर को शिकायत की थी कि गांव के पशु शमशान की शासकीय भूमि जिले सौंधनी कहा जाता है। वहां पर अति‍क्रमण किया जा रहा है। शिक्षक महेश हरियाले ने जमीन पर अतिक्रमण किया है, गांव वालों के विरोध करने पर एससी एक्‍ट फसाने की धमकी देता है।

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नर्मदापुरम जिला हुआ योगमय
Next articleभारत सरकार की थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग” पर आधारित दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस