नर्मदापुरम/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा विभाग राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल 22 जून शनिवार को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री पटेल 22 जून को प्रात: 9 बजे बरेली से प्रस्थान कर बनखेडी आएंगे। श्री पटेल बनखेडी में प्रात: 10 बजे अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रांत के कार्यक्रम (भाउ साहब भुस्कुटे) में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 12 बजे बनखेडी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री पटेल दोपहर 1बजे बनखेडी पिपरिया से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Home नर्मदापुरम राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज जिले के प्रवास...